बुद्धिमान पर संस्कृत श्लोक हिंदी में

बुद्धिमान पर संस्कृत श्लोक हिंदी में

  • गन्धः सुवर्णे फलमिक्षुदण्डे
  • नाकारि पुष्पं खलु चन्दनेषु ।
  • विद्वान् धनाढ्यो न तु दीर्घजीवी
  • धातुः पुरा कोऽपि न बुद्धिदोऽभूत ॥

सोने में सुगंध, गन्ने को फल और चन्दन वृक्ष को फूल होते नहीं है । वैसे ही, विद्वान कभी धनवान और दीर्घजीवी नहीं होता है । इस विषय में ब्रह्मदेव को दिमाग देनेवाला पूर्व कभी मिला नहीं है ।

  • विद्वानेवोपदेष्टव्यो नाविद्वांस्तु कदाचन ।
  • वानरानुपदिश्याथ स्थानभ्रष्टा ययुः खगाः ॥

विद्वान (समजदार) को ही उपदेश करना चाहिए, नहीं कि अविद्वान को । (ध्यान में रहे कि) बंदरो को उपदेश करके पंछी स्थानभ्रष्ट हो गये ।

  • स्थानभ्रष्टा न शोभन्ते दन्ताः केशा नखा नराः ।
  • इति संचिन्त्य मतिमान्न स्वस्थानं न परित्यजेत्
    • बुद्धिमान पर संस्कृत श्लोक हिंदी में

दांत, बाल, नाखुन और इन्सान, ये चार स्थानभ्रष्ट होने पर अच्छे नहीं लगते । यह समजकर, बुद्धिमान मनुष्य ने अपना (उचित) स्थान छोडना नहीं ।

  • स्य नास्ति स्वयं प्रज्ञा शास्त्रं तस्य करोति किम् ।
  • लोचनाभ्यां विहीनस्य दर्पणः किं करिष्यति ॥

जिसे स्वयं की प्रज्ञा (तेज बुद्धि) नहीं उसे शास्त्र किस काम का ? अंधे मनुष्य को दर्पण किस काम का ?

बुद्धिमान पर संस्कृत श्लोक हिंदी में
  • को देशः कानि मित्राणि-कःकालःकौ व्ययागमौ ।
  • कश्चाहं का च मे शक्ति-रितिचिन्त्यं मुहुर्मुहु ॥

(मेरा) देश कौन-सा, (मेरे) मित्र कौन, काल कौन-सा, आवक-खर्च कितना, मैं कौन, मेरी शक्ति कितनी, ये समजदार इन्सान ने हर घडी (बार) सोचना चाहिए ।

  • बुद्धिर्यस्य बलं तस्य निर्बुद्धेस्तु कुतो बलम् ।
  • पश्य सिंहो मदोन्मत्तः शशकेन निपातितः ॥

जिसके पास बुद्धि है, उसके पास बल है । पर जिसके पास बुद्धि नहीं उसके पास बल कहाँ ? देखो, बलवान शेर को (चतुर) लोमडी ने कैसे मार डाला (था) !

संपत्ति की हानि, मन का संताप, घर के दूषण और अपमानजनक वचन, इन बातों को बुद्धिमान प्रकाश में नहीं लाता ।

  • चलत्येकेन पादेन तिष्ठत्यन्येन पण्डितः ।
  • नापरीक्ष्य परं स्थानं पूर्वमायतनं त्यजेत् ॥

बुद्धिमान मनुष्य एक पैर से चलता है और दूसरे पैर से खडा रहता है (आधार लेता है) । अर्थात् दूसरा स्थान जाने और पाये बगैर पूर्वस्थान छोडना नहीं ।

follow us on facebook and twitter

You may also like...

1 Response

  1. October 9, 2020

    […] visit: बुद्धिमान पर संस्कृत श्लोक हिंदी में […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *