एकता पर संस्कृत श्लोक हिंदी में

एकता पर संस्कृत श्लोक हिंदी में:

बहवो न विरोध्दव्याः दुर्जयास्तेऽपि दुर्बलाः ।

स्फुरन्तमपि नागेन्द्रं भक्षयन्ति पिपीलिकाः ॥

अनेक लोगों का विरोध नहि करना चाहिए । वे दुर्बल हो तो भी दुर्जय बनते हैं । फडकते हुए सांप को भी चींटीयाँ खा जाती है ।

असहायः पुमानेकः कार्यान्तं नाधिगच्छति ।

तुषेणापि विनिर्मुक्तः तण्डुलो न प्ररोहति ॥

इन्सान अकेला हो तब असहाय है, उस के कार्य का अंत नहि होता । ‘तुष’ से त्यजे गये चावल उगते नहि ।

कुठार मालिकां दृष्ट्वा कम्पिताः सकलाः द्रुमाः ।

वृद्धस्तरुरुवाचेदं स्वजाति र्नैव दृश्यते ॥

कुल्हाडी की हारमाला देखकर सब वृक्ष कंपित हो उठे । (तब) एक वृद्ध वृक्ष ने कहा, (डरना नहि) “इनमें स्वजाति का कोई दिखता नहि ।”

संभोजनं संकथनं संप्रीतिश्च परस्परम् ।

ज्ञातिभिः सह कार्याणि न विरोधः कदाचन ॥

ज्ञातिजनों के साथ परस्पर संभोजन, वार्तालाप, प्रीति रखने चाहिए । विरोध (कलह) कभी नहि करना चाहिए ।

कुलीनैः सह सम्पर्क पण्डितैः सह मित्रताम् ।

ज्ञातिभिश्च समं मेलं कुर्वाणो न विनश्यति ॥

कुलीनों के साथ संपर्क, पंडितो के साथ मैत्री, (और) ज्ञातिजनों के साथ मेल रखनेवाला इन्सान कभी नष्ट नहि होता ।

एकता पर संस्कृत श्लोक हिंदी में:

महानप्येकजो वृक्षो बलवान् सुप्रतिष्ठितः

प्रसह्य एव वातेन शक्यो धर्षयितुं क्षणात् ॥

वृक्ष बलवान, सुस्थिर, और बडा हो फिर भी, यदि अकेला हो तो पवन से एक हि क्षण में उखाडा जा सकता है ।

एकस्मिन् अक्षिणि काके यदा विज्ञायते पिपत् ।

ते काकाः मिलिताः सन्तः यतन्ते तन्निवृत्तये ॥

कौए को एक हि आँख होती है । फिर भी जब विपत्ति आती है, तब सब कौए साथ मिलकर उसे दूर करने का प्रयत्न करते हैं ।

भूमि जलाग्नि वायूनामणवः मिलिता यदि ।

साधयन्ति स्वकं कार्यं न भिन्नाः कार्यसाधकाः ॥

भूमि, जल, अग्नि, वायु के अणु जो साथ मिले तो अपना कार्य साध सकते हैं, पर भिन्न हो तो, कार्यसाधक नहि बनते ।

अन्योन्यैक्यप्रभावेण पाण्डवानां जयः किल ।

विनष्टाः कौरवाः सर्वे तदभावान्न संशयः ॥

अन्योन्य ऐक्यप्रभाव से पांडवों का जय हुआ, और उसके अभाव से कौरवों का नाश, इसमें संदेह नहि ।

धर्म पर संस्कृत श्लोक हिन्दी में : धर्म पर संस्कृत श्लोक हिन्दी में

विद्या पर संस्कृत श्लोक हिन्दी में:

बहूनां चैव सत्त्वानां समवायो रिपुञ्जयः ।

वर्षधाराधरो मेघस्तृणैरपि निवार्यते ॥

अनेक वस्तुओं का समूह शत्रुओं पर विजय दिलानेवाला बनता है । अनराधार बरसात बरसानेवाले बादल का निवारण, घास के तिन्कों से किया जा सकता है ।

संहतिः श्रेयसी पुंसां स्वकुलैरल्पकैरपि ।
तुषेणापि परित्यक्ता न प्ररोहन्ति तण्डुलाः ॥

स्वयं का कुल छोटा हो फिर भी इन्सान के लिए संप हितकारक है । “तुष” से त्यजे हुए चावल उगते नहि ।

अल्पानामपि वस्तूनां संहतिः कार्यसाधिका ।
तृणै र्गुणत्वमापन्नै र्बध्यन्ते मत्तदन्तिनः ॥


अल्प वस्तुओं का पुंज भी कार्य निपटाने वाला बन जाता है । तिन्के जब रस्सी बन जाय, तो उससे मत्त हाथी भी बाँधे जाते हैं ।

watch also: Twitter.com/mahajogi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *