Gyan shlok in hindi ज्ञान पर संस्कृत श्लोक part4
- यत्ते अग्ने तेजस्तेनाहं तेजस्वी भूयासम् ।
- यत्ते अग्ने वर्चस्तेनाहं वर्चस्वी भूयासम् ।
- यत्ते अग्ने हरस्तेनाहं हरस्वी भूयासम् ।
हे अग्नि ! तुम्हारे तेज से मुज़े तेजस्वी बनने दो । तुम्हारे विजयी तेज से मुजे वर्चस्वी बनने दो । सब कचरा जलानेवाले तुम्हारे तेज से मुजे कचरा जलानेवाला बनने दो ।
- तृषा शुष्यत्यास्ये पिबति सलिलं स्वादु सरिभि
- क्षुधार्तः सन् शालीन क्वललयति शाकादिवलितान् ।
- प्रदीप्ते कामाग्नौ सुदृढतरमाश्लिष्यति वधू
- प्रतीकारं व्याधेः सुखमिति विपर्यस्यति जनः ॥
जब प्यास के कारण गला सुख जाता है, तब मनुष्य स्वादिष्ट, सुगंधी जल पीकर प्यास बुझाता है; भूख से व्याकुल होने पर अनेक मधुर रसयुक्त व्यंजन खाकर अपनी भूख मिटाता है । कामाग्नि प्रदिप्त होने पर, वधू को प्रगाढ आलिंगन पाश में लेकर कामाग्नि को शांत करता है । इस प्रकार दुःख की व्याधि को शमन करने के जो उपाय हैं, उन्हीं को मनुष्य भूल से सुख समजता है ।
- द्वा सुपर्णा सयुजा सखाया समानं वृक्षं परिषस्वजाते ।
- तयारन्यः पिप्पलं स्वाद्वत्त्यश्रत्रन्यो अभिचाकशीति ॥
एक साथ रहने वाले तथा परस्पर सख्यभाव रखनेवाले दो पक्षी जीवात्मा एवं परमात्मा, एक हि वृक्ष शरीर का आश्रय लेकर रहते हैं । उन दोनों में से एक जीवात्मा तो उस वृक्ष के फल, कर्मफलों का स्वाद ले-लेकर खाता है । किंतु दूसरा, ईश्वर उनका उपभोग न करता हुआ केवल देखता रहता है ।
Gyan shlok in hindi ज्ञान पर संस्कृत श्लोक part4
- स्व बालं रोदमानं चिरतरसमयं शान्तिमानेतुमग्रे
- द्राक्षं खार्जूरमाम्रं सुकदलमथवा योजयत्यम्बिकाऽस्य ।
- तद्वच्चेताऽतिमय्ठं बहुजनभवान्मौठ संस्कारयोगात्
- बोधोपायैरनेकैरवशमुपनिषद् बोधयामास सम्यक् ॥
जिस प्रकार दीर्घ काल से रोते हुए अपने बालक को माँ अंगूर, खजूर, आम, केला आदि देकर शांत करती है, वैसे अनेक बार जन्म-मरण होने से, निर्माण हुए अज्ञान के संस्कार के कारण अतिमूढ बने हुए अवश चित्त को समजानेवाले अनेक उपायों का ज्ञान उपनिषदों ने अच्छी तरह से दिया है ।
- यश्च मूढतमो लोके यश्च बुध्धेः परं गतः ।
- तावुभौ सुखमेधेते क्लिशयत्यन्तरितो जनः ॥
जो अत्यधिक मूर्ख होते हैं, अथवा जो बुद्धि के परे स्थित परमात्मा स्वरुप को प्राप्त हुए हैं, वे दो ही जन सुखी होते हैं, बीच के मनुष्य क्लेश पाते हैं ।
- सत्यपि भेदापगमे नाथ तवाहं न मामकीनस्त्वम् ।
- सामुद्रो हि तरंगः क्वचन समुद्रो न तारंगः ॥
हे नाथ ! आपका और मेरा भेदभाव चला गया है, फिर भी मैं आपका हूँ, (पर) आप मेरे नहीं है ! जिस प्रकार तरंगें समंदर की है, और ना कि समंदर तरंगों का ।
- पराञ्चि खानि व्यतृणात् स्वयंभू-
- स्तस्मात्पराङ्पश्यति नान्तरात्मन् ।
- कश्चिद्धीरः प्रत्यगात्मानमैक्ष-
- दावृत्तचक्षुरमृतत्वमिच्छन् ॥
स्वयं प्रकट होनेवाले भगवान ने सभी इंद्रियों के द्वार बाहर की ओर जानेवाले हि बनाये हैं । इसलिए, मनुष्य इन्द्रियों द्वारा प्रायः बाहर की वस्तुओं को हि देखता है, अंतरात्मा को नहीं । किसी भाग्यशाली बुद्धिमान मनुष्य ने हि अमरपद को पाने की इच्छा करके चक्षु आदि इंद्रियों को बाह्य विषयों से लौटाकर अंतरात्मा देखा है ।
Gyan shlok in hindi ज्ञान पर संस्कृत श्लोक part4
- वाग्वैश्वरी शब्दझरी शास्त्रव्याख्यानकौशलम् ।
- वैदुष्यं विदुषां तद्वत् भुङ्क्तये न तु मुक्तये ॥
विद्वानों की वाणी की कुशलता, शब्दों की धारावाहिता, शास्त्रव्याख्या की कुशलता, और विद्वत्ता, भोग के हि कारण हो सकते हैं, मोक्ष के कारण नहीं ।
- स्वप्नस्त्रीसंगसौरव्यादपि भृशमसतो या च रेतयुतिः स्यात्
- स दृश्या तद्वदेतत्स्फुरति जगदसत्कारणं सत्यकल्पम् ।
- स्वप्ने सत्यः पुमान्स्याद्युवतिरह मृषैवानयोः संयुतिश्च
- प्रातः शुक्रेण वस्त्रोपहतिरिति यतः कल्पनामूलमेतत् ॥
स्वप्न में जो स्त्रीसंग होता है, वह मिथ्या है, कारण स्त्री हि नहीं है, तो उसका संग कैसे होगा ? परंतु उसके परिणाम स्वरुप जो वीर्यस्खलन होता है, वह सत्य है या नहीं ? वह सत्य है । अर्थात् जगत असत् मिथ्या होगा, फिर भी उसका जो परिणाम है, वह सत्य है ।
- ब्रह्मसत्वे जगतसत्त्वमिति ।
- यदभावे तदभावो नेति व्यतिरेकः ।
- जगदभावे ब्रह्मभावो नेति ।
ब्रह्म है इसलिए जगत है । यह ब्रह्म का जगत से अनुयोगी संबंध है, जैसे कि पिता का पुत्र से ।
- जगत नहीं है याने ब्रह्म नहीं है, ऐसा नहीं होता । यह प्रतियोगी संबंध, अर्थात् व्यतिरेक है ।
- अभय पर संस्कृत श्लोक हिन्दी में
- Gyan shlok in hindi ज्ञान पर संस्कृत श्लोक part3
- ज्ञान पर संस्कृत श्लोक Gyan shlok in hindi part1